Wednesday 21 June 2017

12 Beauty Tips for Face in Hindi | कैसे पाएं निखरी त्वचा मात्र 10 दिन में

Beauty Tips for Face in Hindi   –   Glowing skin का सपना हर लड़की का होता है | कुछ लड़कियों की Skin इतनी साफ़ होती है जिसे देखकर लगता है की काश हमारी skin भी ऐसी glowing होती | आप भी ऐसी skin पा सकती है बस उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी |   सबसे पहली ध्यान देने वाली बात है  ज़्यदा Cosmetic का उपयोग करने से आपकी skin ख़राब होने का भी खतरा रहता है |  इसलिए कॉस्मेटिक का उपयोग कम से कम करे | और उपयोग करने से पहले उसकी expire  date ज़रूर जाँच ले | और कॉसमेटिक हमेशा अच्छी कंपनी की ही उपयोग में लाये | तो चलिए जानते है की बिना पार्लर के कैसे पाएं Glowing Skin




  1.  खूब  पानी पीजिये और अंदर से तरोताजा रहिये। इसेस शरीर से गंदगी बाहर निकलती है और बॉडी में नए cells बनते हैं.
  2. आपको हर दिन दो गिलास जूस अवश्‍य पीने चाहिये। इससे स्‍किन में पोषण पहुंचेगा और Skin glow करेगी।
  3. आप ऑफिस के काम की वजह से देर रात तक जगती हैं और सुबह आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती तो, इससे आपकी Skin पर असर पड़ सकता है। रात में कम से कम 8 घंटे जरुर सोना चाहिये।
  4. संतरा आपकी skin के glow में बहुत मदद कर सकता है। इसका जूस पीजिये चाहे इसके छिलके को सुखा कर इसका पेस्‍ट बना कर लगाइये। यह हर तरह से स्‍किन को चमकदार बनाने में मदद करेगा।
  5. त्‍वचा को स्‍क्रबर करने से नई त्‍वचा आती है और पुराने दाग धब्‍बे हल्‍के पड़ने लग जाते हैं। हफ्ते में 2 बार स्‍क्रब करना चाहिये।
  6. महीने में 1 या 2 बार आपको अपने चेहरे का फ‍ेशियल करवाना चाहिये। अगर इसे रेगुलर किया जाएगा तो आपकी त्‍वचा फ्रेश, हेल्‍दी और यंग दिखेगी।  अगर आप पारलर जाकर facial  नहीं करा सकते तो घर पर ही पहल्रे स्क्रब करके cream से massage करें
  7. नीबू को चहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर हो जाते है और त्वचा में एक चमक आ जाती है |
  8. Green tea को तोड़ी देर पानी में भिगोकर रख दे फिर चहरे पर लागाये | चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा |
  9. रात को चेहरे पर गुलाब जल लगाकर साफ़ करे | ठंडक के साथ त्वचा चमक जाएगी |
  10. चहरे पर ब्लीच का प्रयोग न करे | यह उस समय तो चेहरे को साफ़ कर देता है पर ब्लीच से भविष्य में इससे.
  11. आपकी त्वचा ख़राब होने का खतरा रहता है |नीबू को शहद के साथ मिलाकर लगाए |
  12. आटे को हल्का सा पानी मिलाकर चहरे पर लाये | 10-15 मिनट के लिए छोड़ दे फिर ठन्डे पानी से चेहरा साफ़ कर दे | इससे dead skin निकल जाएगी


Face Pack for Glowing Skin

  •  Almond face Mask
    सुबह 3-4 बादाम को दूध में भिगोकर रख दे. और रात को अचछे से बादाम को मैश करें और उसमे 1/4 table स्पून हनी मिलाकर और फेस पर लगाएं.२० मिनट बाद फेस को ठन्डे पानी से धो दें .
  • 1 table spoon बेसन में हाफ टेबलस्पून नीबू का रस और half  टेबलस्पून शहद मिलाकर फेस पर लगाएं और २० मिनट  बाद ठन्डे पानी से फेस को धो दें.
  • २ टेबल स्पून चिरोंजी को रात भर दूध में भिगोकर रखें और अचे से मैश करके फेस पर लगें 15 मिनट बाद फेस धो दे.

No comments:

Post a Comment