Monday, 25 September 2017

Best fairness creams for men in the market – मर्दों के लिए बेहतरीन फेयरनेस क्रीम्स

Best fairness creams for men in the market – मर्दों के लिए बेहतरीन फेयरनेस क्रीम्स

आप टीवी पर कई फेयरनेस क्रीम्स का प्रचार देखते होंगे। औरतों के साथ ही मर्दों के लिए भी कई फेयरनेस क्रीम्स उपलब्ध हैं। अपने लिए सही फेयरनेस क्रीम चुनने के लिए इ कॉमर्स वेबसाइट्स पर थोड़ा सा शोध ज़रूरी है। पिछले कुछ समय में मर्दों की फेयरनेस क्रीम्स की बिक्री काफी बढ़ी है।
स्किन लाइट क्रीम के फायदे, इसका मुख्य कारण होता है इसे लगाने पर मिलने वाली ख़ुशी। कमाई के ज़रिये बढ़ने और जीवनशैली के बदलने की वजह से मर्द विभिन्न प्रकार के फेयरनेस क्रीम्स का प्रयोग कर रहे हैं।

मर्दों के फेयरनेस क्रीम्स की सूची (List of best fairness creams for men)

इमामी फेयर एंड हैंडसम (Emami fair and handsome se rang gora karne ka desi tarika)

Emami Fair and handsome


स्किन केयर टिप्स, यह क्रीम बाज़ार में मिलने वाली मर्दों की फेयरनेस क्रीम्स में मुख्य है और इमामी ग्रुप की कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर करने में इसकी प्रमुख भूमिका है। गोरा होने की क्रीम यह उत्पाद छोटे सैशे में भी उपलब्ध है। आप इसे अवश्य प्रयोग में ला सकते हैं। एक बार इस उत्पाद के इस्तेमाल से संतुष्ट हो जाने पर आप इसका निरंतर रूप से प्रयोग कर सकते हैं। कई लोग छोटे सैशे इसलिए खरीदते हैं क्योंकि कहीं घूमने फिरने जाने की अवस्था में ये काफी कारगर साबित होते हैं। इस उत्पाद को बनाने वाली कंपनी कोलकाता में स्थित माइक्रोसेक कंपनी है और लोगों को ये उत्पाद काफी पसंद है।

गार्नियर्स मेंस फेयरनेस एंड स्पॉट फ्री (Garnier men’s fairness and spot free)

Garnier men’s fairness and spot free
जिन लोगों को काम के या अन्य किसी सिलसिले में लगातार लोगों से मिलना होता है, उनके लिए डार्क स्पॉट्स काफी बड़ी समस्या होते हैं। गार्नियर क्रीम का प्रयोग ने बाज़ार में काफी बेहतरीन उत्पाद प्रस्तुत किया है जो ना सिर्फ मर्दों को गोरा बनाता है बल्कि उनकी त्वचा से वे सारे काले धब्बे हटाता है जो कि उम्र तथा जीवनशैली में परिवर्तन की वजह से आ गए हैं।
Garnier power light

गार्नियर द्वारा मर्दों के लिए बनाई गयी एक और बेहतरीन क्रीम है गार्नियर पावर लाइट। स्किन की देखभाल,  इस उत्पाद को 2009 में लांच किया गया था। गार्नियर के ब्रांड नाम पर दुनियाभर के लाखों लोग भरोसा करते हैं। इस उत्पाद को प्रयोग करने के बाद लोग काफी संतुष्ट पाए गए हैं।
Loreal men expert fairness cream
यह एक विदेशी ब्रांड का सौंदर्य उत्पाद है, जिन्होंने भारत में भी काफी अच्छा व्यापार किया। शैम्पू, कंडीशनर, हेयर कलर और महिलाओं के अन्य सौंदर्य उत्पादों के अलावा इस कंपनी ने मर्दों की फेयरनेस क्रीम भी लांच की है। लोरियल एक भरोसेमंद ब्रांड है और इसीलिए इसके उत्पाद दुनियाभर के लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाये जाते हैं। आप इसे परखने के लिए इसका थोड़ी सी मात्रा में प्रयोग कर सकते हैं।

वेसिलीन मेन एंटी स्पॉट वाइटनिंग टोटल फेयरनेस सीरम (Vaseline men anti spot whitening total fairness serum)

Vaseline Men Anti spot Whitening Total Fairness Serum
यह आपकी त्वचा के लिए अच्छा है क्योंकि यह त्वचा की रंगत को निखारता है तथा चेहरे पर चमक लाता है। इस सीरम के प्रयोग से त्वचा जवान लगती है और यह आपको सूरज की उन किरणों से भी बचाता है जो आपके चेहरे पर टैन और रंजकता (pigmentation) पैदा करते हैं। यह सीरम काफी किफायती भी है और अपने चेहरे को स्वस्थ और जवान बनाए रखने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Olay Natural White Healthy Fairness Night cream
स्किन लाइट क्रीम यह नाईट क्रीम रातभर आपके चेहरे पर काम करके इसे साफ़ और हाइड्रेट करती है। इस क्रीम के प्रयोग से आपकी त्वचा में चमक आ जाएगी। यह दाग धब्बों को हटाने में काफी कारगर है और रातभर में आपकी त्वचा को गोरा बनाता है।

Nivea Whitening Oil Control

निविया की तरफ से पेश की हुई यह क्रीम मर्दों के लिए काफी कारगर है। निविया हमेशा से ही मर्दों और औरतों के लिए काफी भरोसेमंद ब्रांड रहा है। यह क्रीम मॉइस्चराइज़र का काम भी करती है और आपकी त्वचा को तरोताज़ा और ऊर्जा से भरपूर बनाती है। आजकल ज़्यादातर लोग टैन्ड होने की समस्या से ग्रस्त हैं। पहले महिलाएं ही फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल कर सकती थी। अब मर्दों के लिए भी क्रीम आ गयी है और यह क्रीम उनमें से एक है। यह 12 घंटों तक आपके चेहरे को तैलीय नहीं होने देता। यह क्रीम एक्ने से लड़ने में बड़ी भूमिका निभाती है। इसके गोरा करने वाले फार्मूला के कारण आपके चेहरे पर मौजूद काले धब्बे आसानी से दूर हो जाते हैं। यह क्रीम अपनी किफायती कीमत के कारण लोगों में काफी लोकप्रिय है।

Fair & Lovely Max Fairness Cream
अगर आप ऐसी क्रीम की तलाश में हैं जो आपको काफी गोरापन दें तो फेयर एंड लवली की क्रीम आपके लिए सबसे सही है। चेहरा गोरा कैसे करे इसमें मौजूद कई गुणों की वजह से यह क्रीम मर्दों मर्दों की हर प्रकार की त्वचा के टोन के लिए लाभदायक है। फेयर एंड लवली की यह क्रीम रंग गोरा करने, काले धब्बे हटाने, सनस्क्रीन लोशन की तरह काम करने तथा चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में काफी माहिर है। युनिलीवर का यह उत्पाद बाज़ार में बिकने वाली सुरक्षित क्रीम्स में से एक है। इसमें विटामिन की काफी मात्रा भी होती है। यह क्रीम ब्लीच से मुक्त है। इस क्रीम का प्रयोग करें तथा त्वचा को तरोताज़ा और गोरा बनाएं।
VLCC Men Active Light

VLCC भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक है। इस ब्रांड के उत्पादों ने लोगों की सारी आशाओं को काफी हद तक पूरा किया है। VLCC मेंस एक्टिव लाइट मॉइस्चराइज़र क्रीम एक ऐसा उत्पाद है जो मर्दों के गोरेपन को बढ़ाता है। यह एक और उत्पाद है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए उत्तम है। इसमें मौजूद मुख्य तत्व हैं शहतूत (mulberry) के अंश, पुदीने के अंश तथा एवाबेंज़ोन। यह क्रीम आपकी त्वचा की रंगत में निखार लाती है और आपको गोरा बनाती है। इस क्रीम को रोज़ाना दो बार चेहरे और गले पर लगाने से अच्छे परिणाम सामने आते हैं।

No comments:

Post a Comment