Showing posts with label skin treatment. Show all posts
Showing posts with label skin treatment. Show all posts

Thursday, 30 November 2017

Top 10 Tips for Healthy Winter Skin

Top 10 Tips for Healthy Winter Skin

                               

Cold, dry air can leave skin itchy, red, and irritated. Combat dry winter skin with these tips for retaining your skin's natural moisture.

Dry winter air can wreak havoc on your skin — leaving it dry, itchy, and irritated; but there are many simple ways to combat dry skin causes and help keep your skin feeling moist and supple all winter long. Here are 10 ways to get started.

Top 10 Tips for Healthy Winter Skin

1. Invest in a humidifier. Using a humidifier in your home or office will add moisture to dry winter air and help keep your skin hydrated. Run a humidifier in the rooms you spend the most time in, including your bedroom.

2. Lower the thermostat. When it's chilly outside, what's the first thing you want to do? Crank up the heat! But central heat can make the air in your house even drier. Try setting the thermostat at a cool, yet comfortable setting — 68°F to 72°F — to maintain healthy skin.

3. Skip hot showers. Although it may be tempting to warm up with a long, steamy shower, hot water dries out your skin by stripping it of its natural oils. Instead, take a 5- to 10-minute lukewarm shower (or bath). You should also avoid using excessively hot water when washing your hands — if the water causes your skin to turn red, it’s too hot.

4. Choose cleanser wisely. The wrong soap can worsen itchy, dry skin. For instance, steer clear of regular bar soaps, since they tend to contain irritating ingredients and fragrances. Instead, start washing with a fragrance-free, moisturizing cleanser or gel. You can also prevent winter skin problems by using less soap, so limit your lathering to necessary areas, such as your hands, armpits, genitals, and feet.

5. Modify your facial skin care regimen for the season. During the winter months, choose cream-based cleansers, and apply toners and astringents sparingly, if at all. Many astringents contain alcohol, which can further dry your skin. Look for products that contain little or no alcohol — unless your skin is excessively oily. At night, use a richer moisturizer on your face.


6. Moisturize frequently. Maintain healthy skin by moisturizing after washing up. "Blot skin dry and apply a thick moisturizer within a few minutes after bathing to seal the water into the skin," says Linda Stein Gold, MD, director of dermatology clinical research and division head of dermatology at Henry Ford Hospital, West Bloomfield, MI. "It's best to use a cream or ointment in the winter. Lotions are better in warmer, humid climates. And don't forget your hands,” says Dr. Stein Gold. "Constant washing will cause the hands to take a beating. Apply hand cream after each washing, and wear waterproof gloves when washing dishes or cleaning around the house."

7. Apply sunscreen — even in winter. It is still important to protect your skin from harmful UV rays on cold, dreary days in winter. Before going outside, apply a moisturizing, broad-spectrum sunscreen with an SPF of 15 or higher to all exposed areas of your body.

Related: Sunblock Guide

8. Wear appropriate clothing. Many cold-weather fabrics can aggravate dry winter skin. "Keep wool and rough clothing from directly touching your skin," says Stein Gold. "This can cause dry skin to get irritated and itchy." Wear soft, breathable materials against your skin, and then pull on a warmer sweater. Protect your hands from cold winter air with gloves or mittens. Remember to choose a pair that won’t irritate your skin. If you prefer wool gloves, put cotton or silk glove liners on first.

9. Eat right and stay hydrated. "Sometimes when skin is very dry, it can be helped by foods or supplements that contain omega-3 or omega-6 fatty acids, such as fish oil and flaxseed oil," says Barbara R. Reed, MD, clinical professor of dermatology at the University of Colorado Health Sciences Center in Denver, CO, and in private practice at Denver Skin Clinic. "For the most part, however, it is important to help the skin moisturize from the outside."

10. Change out of wet clothes quickly. Wearing wet clothes and shoes can further irritate your skin and cause itchiness. Be sure to remove wet gloves, socks, and pants as soon as possible.

If you still experience dryness, discomfort, and irritation after trying these healthy skin tips, Stein Gold suggests using an over-the-counter, 1-percent hydrocortisone cream. "If you don't see improvement in a few days, talk with your doctor," Stein Gold says. You may need a prescription-strength moisturizer to overcome winter's drying effects on your skin.

Wednesday, 4 October 2017

beauty tips in hindi

साफ और दमकती हुई त्‍वचा अक्‍सर लड़कियों का ख्‍वाब होता है। कई लड़कियों की इतनी साफ त्‍वचा होती है कि अक्‍सर उन्‍हें देखने वाले लोग चौंक जाते हैं। आप सोंचते होगें कि उन्‍हें ये त्‍वचा विरासत में ही मिली होगी और आप खुद के बारे में सोंच कर उदास हो जाती होगीं। पर ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है, किसी भी लड़की कि त्‍वचा चमकदार बन सकती है पर अगर उस पर लगातार ध्‍यान दिया जाए तो। 

 जिसे आप अपना कर साफ, बिना दाग-धब्‍बो वाली और चमकीली त्‍वचा पा सकती हैं। टिप्‍स में डाइट , मॉइस्‍चराइजिंग और हाइड्रेटिंग आदि शामिल है। कई लड़कियां पार्लर जा कर फेशियल करवा लेती हैं लेकिन अच्‍छा आहार खाने पर ध्‍यान नहीं देती। जिस वजह से उन्‍हें चमकदार त्‍वचा नहीं मिल पाती। इसी तरह से अगर आप बाजरू समान का प्रयोग करती हैं तो वह कुछ दिनों तक अपना असर दिखाएगी पर फिर उसके बाद सब बेकार हो जाती है।


अच्‍छा होगा कि अगर चमकदार त्‍वचा पाना है तो होममेड ब्‍यूटि प्रोडक्‍ट लगाइये। आज हम आपको बताएंगे ऐसे 20 तरीके जिससे आप चमकदार और दाग धब्‍बे रहित त्‍व्‍चा पा सकेंगी। आइये जानते हैं इनके बारे में

खूब सारा पानी पीजिये

खूब सारा पानी पीजिये खूब सारा पानी पीजिये और अंदर से तरोताजा रहिये। इसेस शरीर से गंदगी बाहर निकलती है और बॉडी में नए सेल्‍स बनते हैं!
                     

ताजा जूस पियें

ताजा जूस पियें आपको हर दिन दो गिलास जूस अवश्‍य पीने चाहिये। इससे स्‍किन में पोषण पहुंचेगा और स्‍किन ग्‍लो करेगी।
                                     Image result for fresh juice

अच्‍छी नींद लें

अच्‍छी नींद लें अगर आप ऑफिस के काम की वजह से देर रात तक जगती हैं और सुबह आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती तो, इससे आपकी स्‍किन पर असर पड़ सकता है। दिन में कम से कम 8 घंटे जरुर सोना चाहिये। 



नींबू अपनी डाइट में नींबू का प्रयोग करें। इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो कि शरीर से गंदगी को दूर करता है। नींबू का चाहे तो सदाद में छिड़क कर खाएं या फिर गरम पानी में निचोड़ का पी जाएं।
                     

अखरोट इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो कि स्‍किन के लिये बहुत अच्‍छा माना जाता है। इसके अलावा आप इसके तेल से अपनी त्‍वचा का मसाज भी कर सकती हैं। इससे आप जवान दिखने लगेगीं।
                     

संतरा संतरा आपकी त्‍वचा को चमकाने में बहुत मदद कर सकता है। इसका जूस पीजिये चाहे इसके छिलके को सुखा कर इसका पेस्‍ट बना कर लगाइये। यह हर तरह से स्‍किन को चमकदार बनाने में मदद करेगा।



Related image

ग्रीन टी यह एक हर्बल चाय होती है जो कि सनबर्न को ठीक कर के त्‍वचा से दाग-धब्‍बों को हटा कर उसे कोमल बनाती है।
                                                             Related image



मछली मछली में ओमेगा- 3 पाया जाता है जो कि स्‍किन के लिये बहुत जरुरी विटामिन होता है।
                                                  
टमाटर इसे नियमित खाने से शरीर पर बुढापा धीरे धीरे आता है। यह त्‍वचा को फ्री रैडिक्‍ल से बचाता है और स्‍किन को चमकदार बनाता है।
                                                                Image result for tomato benefit
इसे नियमित खाने से शरीर पर बुढापा धीरे धीरे आता है। यह त्‍वचा को फ्री रैडिक्‍ल से बचाता है और स्‍किन को चमकदार बनाता है।
                                                                    
 बनाना मास्‍क केले को मैश कर के उसमें शहद और नींबू की कुछ बूंदे मिला लें। इस पेस्‍ट को गर्दन और चेहरे पर लगा कर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें। ऐसा करीबन हफ्ते में 1 बार करने से त्‍वचा में चमक आ जाएगी।

                                                                                     Related image
 अंडा अंडा खाने से न केवल बॉडी बनती है बल्‍कि यह स्‍किन के लिये भी अच्‍छा होता है। अंडे को अपनी डाइट में शामिल करें और चमकदार त्‍वचा पाएं। 
                                                       Related image


अनार अनार में एंटीऑक्‍सीडेंट पाया जाता है जो कि त्‍वचा में आई किसी भी प्राकार की चोट और खरोच को जल्‍दी भरने में मददगार होता है। इसको पीने से खून भी बढता है, इसलिये त्‍वचा को लाल दिखाने में यह सहायक होता है।
                                                                                

दाल दाल में प्रोटीन होता है, जिसे खाने से त्‍वचा की कोशिकाएं नई बनती हैं और त्‍वचा चमकदार बनता है। बटर फ्रूट त्‍वचा में नमी भरने के लिये आपको बटर फ्रूट का जूस पीना चाहिये। यह त्‍वचा में अंदर से ही चमक लाता है।
                                                                           Related image

 आई क्रीम आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करने के लिये अंडर आई क्रीमल लगाएं। क्रीम अच्‍छी क्‍वालिटी की होनी चाहिये। स्‍क्रब करें त्‍वचा को स्‍क्रबर से स्‍क्रबर करने से नई त्‍वचा आती है और पुराने दाग धब्‍बे हल्‍के पड़ने लग जाते हैं। हफ्ते में 2 बार स्‍क्रब करना चाहिये। 
                                                                                    
मॉइस्‍चराइजर लगाएं अपनी त्‍वचा पर करीबन 10 मिनट तक माइस्‍चराइजर लगा कर मसाज करना चाहिये। चेहरे पर गोलाई में मसाज करें।
                                                                         फेशियल

 फेशियल महीने में 1 या 2 बार आपको अपने चेहरे का फ‍ेशियल करवाना चाहिये। अगर इसे रेगुलर किया जाएगा तो आपकी त्‍वचा फ्रेश, हेल्‍दी और यंग दिखेगी। सनस्‍क्रीन लगाएं जब भी आप बाहर कड़ी धूप मे बाहर जाएं तो सनस्‍क्रीन हमेशा साथ में रखें।                                              सनस्‍क्रीन लगाएं

सूरज की कठोर किरणें त्‍वचा की रंगत को खराब कर देती हैं। सनग्‍लास लगाएं सूरज कि किरणें आंखों के आस पास की त्‍वचा को खराब कर सकती हैं इसलिये इससे बचने के लिये धूप वाला चश्‍मा लगाएं।
                                                                        सनग्‍लास लगाएं





Monday, 25 September 2017

Best fairness creams for men in the market – मर्दों के लिए बेहतरीन फेयरनेस क्रीम्स

Best fairness creams for men in the market – मर्दों के लिए बेहतरीन फेयरनेस क्रीम्स

आप टीवी पर कई फेयरनेस क्रीम्स का प्रचार देखते होंगे। औरतों के साथ ही मर्दों के लिए भी कई फेयरनेस क्रीम्स उपलब्ध हैं। अपने लिए सही फेयरनेस क्रीम चुनने के लिए इ कॉमर्स वेबसाइट्स पर थोड़ा सा शोध ज़रूरी है। पिछले कुछ समय में मर्दों की फेयरनेस क्रीम्स की बिक्री काफी बढ़ी है।
स्किन लाइट क्रीम के फायदे, इसका मुख्य कारण होता है इसे लगाने पर मिलने वाली ख़ुशी। कमाई के ज़रिये बढ़ने और जीवनशैली के बदलने की वजह से मर्द विभिन्न प्रकार के फेयरनेस क्रीम्स का प्रयोग कर रहे हैं।

मर्दों के फेयरनेस क्रीम्स की सूची (List of best fairness creams for men)

इमामी फेयर एंड हैंडसम (Emami fair and handsome se rang gora karne ka desi tarika)

Emami Fair and handsome


स्किन केयर टिप्स, यह क्रीम बाज़ार में मिलने वाली मर्दों की फेयरनेस क्रीम्स में मुख्य है और इमामी ग्रुप की कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर करने में इसकी प्रमुख भूमिका है। गोरा होने की क्रीम यह उत्पाद छोटे सैशे में भी उपलब्ध है। आप इसे अवश्य प्रयोग में ला सकते हैं। एक बार इस उत्पाद के इस्तेमाल से संतुष्ट हो जाने पर आप इसका निरंतर रूप से प्रयोग कर सकते हैं। कई लोग छोटे सैशे इसलिए खरीदते हैं क्योंकि कहीं घूमने फिरने जाने की अवस्था में ये काफी कारगर साबित होते हैं। इस उत्पाद को बनाने वाली कंपनी कोलकाता में स्थित माइक्रोसेक कंपनी है और लोगों को ये उत्पाद काफी पसंद है।

गार्नियर्स मेंस फेयरनेस एंड स्पॉट फ्री (Garnier men’s fairness and spot free)

Garnier men’s fairness and spot free
जिन लोगों को काम के या अन्य किसी सिलसिले में लगातार लोगों से मिलना होता है, उनके लिए डार्क स्पॉट्स काफी बड़ी समस्या होते हैं। गार्नियर क्रीम का प्रयोग ने बाज़ार में काफी बेहतरीन उत्पाद प्रस्तुत किया है जो ना सिर्फ मर्दों को गोरा बनाता है बल्कि उनकी त्वचा से वे सारे काले धब्बे हटाता है जो कि उम्र तथा जीवनशैली में परिवर्तन की वजह से आ गए हैं।
Garnier power light

गार्नियर द्वारा मर्दों के लिए बनाई गयी एक और बेहतरीन क्रीम है गार्नियर पावर लाइट। स्किन की देखभाल,  इस उत्पाद को 2009 में लांच किया गया था। गार्नियर के ब्रांड नाम पर दुनियाभर के लाखों लोग भरोसा करते हैं। इस उत्पाद को प्रयोग करने के बाद लोग काफी संतुष्ट पाए गए हैं।
Loreal men expert fairness cream
यह एक विदेशी ब्रांड का सौंदर्य उत्पाद है, जिन्होंने भारत में भी काफी अच्छा व्यापार किया। शैम्पू, कंडीशनर, हेयर कलर और महिलाओं के अन्य सौंदर्य उत्पादों के अलावा इस कंपनी ने मर्दों की फेयरनेस क्रीम भी लांच की है। लोरियल एक भरोसेमंद ब्रांड है और इसीलिए इसके उत्पाद दुनियाभर के लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाये जाते हैं। आप इसे परखने के लिए इसका थोड़ी सी मात्रा में प्रयोग कर सकते हैं।

वेसिलीन मेन एंटी स्पॉट वाइटनिंग टोटल फेयरनेस सीरम (Vaseline men anti spot whitening total fairness serum)

Vaseline Men Anti spot Whitening Total Fairness Serum
यह आपकी त्वचा के लिए अच्छा है क्योंकि यह त्वचा की रंगत को निखारता है तथा चेहरे पर चमक लाता है। इस सीरम के प्रयोग से त्वचा जवान लगती है और यह आपको सूरज की उन किरणों से भी बचाता है जो आपके चेहरे पर टैन और रंजकता (pigmentation) पैदा करते हैं। यह सीरम काफी किफायती भी है और अपने चेहरे को स्वस्थ और जवान बनाए रखने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Olay Natural White Healthy Fairness Night cream
स्किन लाइट क्रीम यह नाईट क्रीम रातभर आपके चेहरे पर काम करके इसे साफ़ और हाइड्रेट करती है। इस क्रीम के प्रयोग से आपकी त्वचा में चमक आ जाएगी। यह दाग धब्बों को हटाने में काफी कारगर है और रातभर में आपकी त्वचा को गोरा बनाता है।

Nivea Whitening Oil Control

निविया की तरफ से पेश की हुई यह क्रीम मर्दों के लिए काफी कारगर है। निविया हमेशा से ही मर्दों और औरतों के लिए काफी भरोसेमंद ब्रांड रहा है। यह क्रीम मॉइस्चराइज़र का काम भी करती है और आपकी त्वचा को तरोताज़ा और ऊर्जा से भरपूर बनाती है। आजकल ज़्यादातर लोग टैन्ड होने की समस्या से ग्रस्त हैं। पहले महिलाएं ही फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल कर सकती थी। अब मर्दों के लिए भी क्रीम आ गयी है और यह क्रीम उनमें से एक है। यह 12 घंटों तक आपके चेहरे को तैलीय नहीं होने देता। यह क्रीम एक्ने से लड़ने में बड़ी भूमिका निभाती है। इसके गोरा करने वाले फार्मूला के कारण आपके चेहरे पर मौजूद काले धब्बे आसानी से दूर हो जाते हैं। यह क्रीम अपनी किफायती कीमत के कारण लोगों में काफी लोकप्रिय है।

Fair & Lovely Max Fairness Cream
अगर आप ऐसी क्रीम की तलाश में हैं जो आपको काफी गोरापन दें तो फेयर एंड लवली की क्रीम आपके लिए सबसे सही है। चेहरा गोरा कैसे करे इसमें मौजूद कई गुणों की वजह से यह क्रीम मर्दों मर्दों की हर प्रकार की त्वचा के टोन के लिए लाभदायक है। फेयर एंड लवली की यह क्रीम रंग गोरा करने, काले धब्बे हटाने, सनस्क्रीन लोशन की तरह काम करने तथा चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में काफी माहिर है। युनिलीवर का यह उत्पाद बाज़ार में बिकने वाली सुरक्षित क्रीम्स में से एक है। इसमें विटामिन की काफी मात्रा भी होती है। यह क्रीम ब्लीच से मुक्त है। इस क्रीम का प्रयोग करें तथा त्वचा को तरोताज़ा और गोरा बनाएं।
VLCC Men Active Light

VLCC भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक है। इस ब्रांड के उत्पादों ने लोगों की सारी आशाओं को काफी हद तक पूरा किया है। VLCC मेंस एक्टिव लाइट मॉइस्चराइज़र क्रीम एक ऐसा उत्पाद है जो मर्दों के गोरेपन को बढ़ाता है। यह एक और उत्पाद है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए उत्तम है। इसमें मौजूद मुख्य तत्व हैं शहतूत (mulberry) के अंश, पुदीने के अंश तथा एवाबेंज़ोन। यह क्रीम आपकी त्वचा की रंगत में निखार लाती है और आपको गोरा बनाती है। इस क्रीम को रोज़ाना दो बार चेहरे और गले पर लगाने से अच्छे परिणाम सामने आते हैं।

Wednesday, 5 July 2017

सोंद्रियता के मन्त्र स्किन की देकभाल केसे करे | beauty tips and tricks in hindi

सोंद्रियता के मन्त्र स्किन की देकभाल केसे करे 



झुर्रियों करें दूर

एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।

चमक रखे बरकरार  

एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।


स्क्रबिंग के लिए

टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है।



तैलीय त्वचा से पाएं छुटकारा

एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें। फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा।

कैसे पाएं निखार 

त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो डालें।

शहद से पाएं त्वचा में कसावट 

चेहरे व गर्दन पर शहद लगाएं थोड़ा सा सूखने के बाद अंगुलियों से चेहरे पर मसाज करें। शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे त्वचा में कसाव आएगा।



डार्क सर्कल से बचें

आंखों के नीचे झुर्रियां व डार्क सर्कल से बचने के लिए बादाम के तेल में शहद  मिलाकर लगाएं और इस हल्के हाथों से मलें और धो लें।

क्लीजिंग के लिए 

चेहरे से मेकअप को हटाने व धूल मिट्टी से बचाने के लिए क्लीजिंग जरूरी है। इसके लिए चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें। इसके बाद चेहरा धो लें।

रुखी त्वचा से बचें

नारियल के तेल में  शहद और संतरे का रस मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं। इस मिश्रण के सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथ से पोंछकर नारियल का तेल या कोई और मॉइश्चराइर लगा लें।

यूं हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे 

चेहरे पर काले दागों को हटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागों पर लगाएं इससे काले धब्बे साफ हो जाएंगे।

मुंहासों से पाएं छुटकारा 

आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुंहासे ठीक हो जाएंगे।

Tuesday, 4 July 2017

सावली स्किन को ग्लोविंग और गोरा बनाने के लिए अचूक उपाय | beauty tips and tricks in hindi

सावली स्किन को ग्लोविंग और गोरा बनाने के लिए अचूक उपाय 

सांवली त्वचा को खूबसूरत बनाने के कारगर नुस्खे Sawali Skin Ko Khoobsoorat Banane Ke Gharelu Nuskhe आमतौर पर देखा गया है कि गोरी त्वचा को हमेशा प्राथमिकता मिलती है । बात चाहे शादी-विवाह की हो या किसी अन्य कार्य की – गोरी लड़कियों का चुनाव शीघ्रता से कर लिया जाता है । लेकिन यह विचारों की व्यक्तिगत संकीर्णता है । सबसे बड़ी सुंदरता की चमक तो किसी युवती का आत्मविश्वास होता है । सांवली सूरत का सलोनापन गोरे चिट्टे चेहरों से कहीं ज्यादा प्रभावशाली साबित हुआ है – इतिहास इस बात का गवाह है ।
यहाँ पर Fairness tips or skin whitening tips Hindi me दी गयी हैं जिससे उनको फायदा होगा जो गोरी नहीं है लेकिन आकर्षक दिखना चाहती है.
सांवली सलोनी अभिनेत्री रेखा दशकों बाद आज भी सभी के दिलों की रानी है । हेमामालिनी के बारे में भी लोगों की यही राय है । वहीं दूध सी धुली ‘निकाह’ फेम सलमा आगा या ‘राम तेरी गंगा मैली’ फेम मंदाकिनी को आज कितने लोग याद रख पाए हैं । तीखे नाक-नक्स वाली सांवली छोरी सपाट नैन-नक्स वाली गोरी चिट्टी लड़की के सामने सदा वजनदार दिखती है ।
वैज्ञानिकों की मानें तो त्वचा की अधिकतर बीमारियां गोरी त्वचा को ही अपना शिकार बनाती हैं । यदि किसी विदेशी की गोरी त्वचा को पास से देखें तो वह लाल-लाल दानों और तिलों से भरी मिलती है । गोरे लोगों की तुलना में भारतीय तथा अफ्रीकी लोगों में त्वचा का कैंसर कम होता है जबकि आस्ट्रेलिया के लोगों को त्वचा का कैंसर- सबसे अधिक होता है ।
काला रंग एक तरह से त्वचा की सुरक्षा का काम करता है । सांवली त्वचा का अर्थ है- अधिक स्वस्थ त्वचा । अर्थात् एक तरह से रूप की रानी बनने का सबसे बड़ा खजाना कुदरत ने आपको ही दे दिया है । बस जरूरत है, थोड़े से रखरखाव और देखभाल की ।
सबसे जरूरी है – त्वचा को स्वच्छ, स्वस्थ और ताजा बनाए रखना । थोड़े से प्रयास और सजगता से त्वचा के गहरेपन को साफ किया जा सकता है । These Top homemade beauty tips in hindi are to get on fairness face.

सांवली त्वचा को खूबसूरत बनाने के कारगर नुस्खे

➔ हमेशा कच्चे दूध से चेहरा साफ करें ।
➔ मलाई में नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी मिलाकर रात में लगाकर छोड़ दें या स्नान से पहले लगाएं । इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा ।
➔ इमली को भिगो दें । कुछ घंटों बाद इसके पानी को चेहरे पर रगड़-रगड़कर लगाएं । त्वचा का सांवलापन कम होने लगेगा ।
➔ खीरा और टमाटर के रस का मिश्रण चेहरे को कांतिवान तथा साफ बनाता है ।
➔ चने की दाल को रात में कच्चे दूध में भिगो दें । सुबह इसे पीसकर इसमें एक चुटकी हल्दी मिला दें । इस लेप को चेहरे पर लगाकर सूखने दें । फिर रगड़कर छुड़ा लें । इससे रंग में निखार आएगा ।
➔ बाजार में उपलब्ध पाउडर मिल्क में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें । इसे चेहरे पर लगाएं । चेहरे की रंगत निखर जाएगी ।
➔ मुल्लानी मिट्टी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा शीघ्र ही साफ हो जाती है ।
➔ सांवली त्वचा के लिए बेसन एक बेहतरीन ‘क्कबर’ है । बेसन में थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर साबुन की जगह इसका प्रयोग करें । त्वचा अवश्य साफ हो जाएगी । लेकिन कभी-कभी किसी त्वचा पर बेसन के कारण दाने निकल आते है । यदि ऐसा हो तो इसका प्रयोग न करें ।
➔ नींबू ग्लिसरीन और गुलाबजल के मिश्रण को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं । त्वचा का सलोनापन बढ्‌कर चेहरा कांतिमान हो उठेगा ।
➔ ग्लिसरीन में केसर मिलाकर रात में चेहरे पर लगाएं । चेहरे की रंगत बढ़ने लगेगी ।
➔ सफेद चंदन और हल्दी के लेप को रात में सोने से पहले या स्नान के पूर्व लगाएं ।
➔ कच्ची हल्दी को घिसकर चेहरे पर लगाएं । इससे त्वचा की रंगत साफ होती है ।
➔ सांवली त्वचा वालों के लिए चंदन और सेब का फेस पैक सबसे उत्तम माना जाता है ।
➔ शुद्ध मुर्दाशंख (जो पीले पत्थर के टुकड़े के समान होता है) को घिसकर चेहरे पर लगाएं । रंग साफ हो जाएगा ।
➔ लाल मसूर की दाल के साथ कुछ दाने चिरौंजी तथा पोस्तादाना को कच्चे दूध में भिगो दें । फिर इसका पेस्ट बनाकर प्रतिदिन चेहरे पर लगाएं । सूखने पर रगड़कर धो डालें । चेहरा बेदाग, मुलायम और गोरा हो जाएगा ।

Monday, 26 June 2017

गोरी और पिम्पल रहित[ pimpal free }प्राकृतिक सुन्दरता पानेके अचूक उपाय हिंदी में

प्राकृतिक रूप से त्वचा की चमक को बढ़ाने के 12 उपाय | 12 tips for glowing skin in Hindi |



सुंदरता हमारी त्वचा की गहराई के भी परे है। हमारी त्वचा एक ऐसा माध्यम हैं जहाँ सुन्दरता के भाव दृष्टिगत हो जाते हैं।
हम सभी पदार्थो एवं आत्मा दोनों से बने हुए हैं। इसका तात्पर्य यह हैं कि हमारी त्वचा सिर्फ बाहर से दिखने वाली परत ही नहीं बल्कि जीवन (प्राण शक्ति) और क्रियाशीलता से परिपूर्ण है। यह शरीर के अन्य अंगों के सामान एक अंग हैं तथा इसको भी पोषण और स्वस्थता की आवश्यकता है। अधिकतर उपलब्ध सौन्दर्य उत्पाद भौतिक सुन्दरता निखारते हैं परंतु वह यह रहस्य नही उजागर करते कि त्वचा की प्रत्येक कोशिका में कैसे चमक उत्पन्न की जाए और उसको ऊर्जा से कैसे परिपूर्ण किया जाए और प्रभास से भर जाए। चलिए जानते है त्वचा की देखभाल करके सुंदर दिखने के तरीके क्या है।

त्वचा की समस्या के मुख्य कारण (Few common causes of skin problem):

  1. उम्र
  2. तनाव
  3. अस्वस्थपूर्ण जीवन जीना जैसे धूम्रपान, मदिरा सेवन (अल्कोहोल), नशीली दवाओं का सेवन और भोजन ग्रहण की त्रुटिपूर्ण आदतें
  4. अपूर्ण पाचन
  5. शरीर में हार्मोनल परिवर्तन
यद्यपि बहुत से प्राकृतिक सुन्दरता के उपाय हैं जो आपकी त्वचा को चमक देने के साथ साथ इसे साफ़ एवं नया जीवन प्रदान करते है।

१२ उपाय चेहरे पर चमक बढ़ाने के लिए

  • चेहरे पर चमक लाने के घरेलू उपाय
  • व्यायाम करे
  • नियमित योगाभ्यास
  • प्राकृतिक भोजन
  • तेल से मालिश
  • मुस्कान
  • मन को शांत रखे
  • ध्यान करे
  • स्वयं को जाने
  • सुदर्शन क्रिया
  • सदा युवा बने रहे
  • मौन रहना
1

चेहरे पर चमक लाने के घरेलू उपाय

tips for glowing skin
प्राचीन आयुर्वेद में सुन्दरता का रहस्य छिपा हुआ हैं। आयुर्वेदिक उपटन कोमलता से त्वचा को पोषण देते हैं और इसे साँस लेने में मदद करते हैं।आपके रसोई घर में उपलब्ध सामग्री से अच्छा और क्या हो सकता हैं।
आपका संपूर्ण सुंदरता पैक:
  1. बेसन दो चम्मच
  2. चन्दन पाउडर
  3. हल्दी पाउडर आधा चम्मच
  4. कपूर चुटकी भर
  5. सादा पानी/ दूध/ गुलाब जल

बेसन, चन्दन पाउडर, कपूर और हल्दी पाउडर को सादे जल या दूध या गुलाब जल में इस प्रकार मिलाते हैं कि गाढा घोल बन जाये।इसे चेहरे पर लगाए। 20 मिनट तक लगा रहने दे फिर जल से धोले। यदि आप रूई को ठंडे गुलाब जल में भिगो कर आँखों पर रख देते हैं तो आपको इससे ताजगी का अहसास होगा। साथ साथ कुछ मन को प्रसन्नता देने वाला वाद्य यंत्र संगीत सुनिए। 20 मिनट के बाद आपको ताजगी से भरी हुई निखरी त्वचा मिलेगी।
2

व्यायाम करे

व्यायाम
कुछ दौड़ना, जॉगिंग करना या सूर्य नमस्कार के चरण तेज गति से करने से शरीर का रुधिर परिसंचरण तंत्र सुधरता हैं। पसीना निकलना आपके लिए अच्छा हैं। जब त्वचा स्वेद स्रावण से साफ़ हो गई हो, तो कुछ समय बाद ठन्डे जल से धो सकते हैं।
3

नियमित योगाभ्यास

yoga

जब आप नीचे की ओर झुक के डॉग पोज़ में होते हैं, तब क्या अपने अपनी साँस पर ध्यान दिया हैं? योगाभ्यास की सुन्दरता शरीर तथा साँस पर ध्यान देने में ही है। जितनी बार आप साँस छोड़ते हैं तो आपके शरीर से हानिकारक पदार्थ बहार निकलते हैं। योग व प्राणायाम, शरीर को साफ़ करने की प्रक्रिया को गति प्रदान करते हैं और आपकी त्वचा को तरोताज़ा व प्रभास से परिपूर्ण कर देते हैं|
4

प्राकृतिक भोजन

food

हम जो खाते हैं उसी से हमारे शरीर का निर्माण होता हैं। अतः ताज़ा, साफ एवं रसीला भोजन त्वचा और शरीर को स्वस्थ बनाता हैं। एक संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए जिसमे प्रोटिन और विटामिन प्रचुर मात्रा में हो। फल तथा हरी पत्तियों वाली सब्जियां अधिक मात्रा में हो। सही मात्रा में सही समय पर खाना चाहिए। चहेरे की देखभाल हेतु इस भोजन को ग्रहण करके आप त्वचा एवं चेहरे पर चमक बढ़ा सकते हैं।
5

तेल से मालिश

panchkarma
चेहरे पर तेल से सप्ताह में एक बार मालिश आश्चर्यजनक परिणाम दे सकती है। अपनी त्वचा की प्रकृति के अनुसार तेल का चुनाव करना चाहिए, जैसे पिसिरडला या नारायण तेल। सरसो ,नारियल,बादाम या कुमकदी का तेल त्वचा की चमक बढ़ाने के अच्छे पोषक तत्त्व हैं।
6

मुस्कान

tips for glowing skin in hindi
जब आप बहुत सुन्दर कपड़े पहनते हैं तो पूर्णता के लिए आपको कुछ और चाहिए और वो है आपकी मुस्कान। चाहे आपने अपना समय, ऊर्जा और पैसा अपने शरीर और सुंदरता के लिए खर्च किया हैं परंतु अधिकांश हम अपनी आतंरिक ख़ुशी व मुस्कान को दर्शाना भूल जाते हैं।
7

मन को शांत रखे

glowing skin tips in hindi
यदि आप दुःखी, क्रोधित,निराशापूर्ण या उदासी से भरे हैं तो आपका चेहरा महान नहीं दिख सकता। अतः इस बारे में निश्चित होकि आपके मन की शांति और ख़ुशी आपको लक्ष्य से हिला नहीं सकती। इसका एकमात्र उपाय ध्यानहैं। यह एक साधारण आवश्यकता हैं। जो भौतिकता से परे हैं।
8

ध्यान करे

meditation
एक मोमबत्ती प्रतिदिन प्रकाश विकिरित करती हैं। ध्यान हमारे अंदर की मोमबत्ती को अनूठे प्रकार से प्रभावित करता हैं। जितना अधिक आप ध्यान करते हैं,उतना अधिक आप निखरते हैं। कलाकार भी ध्यान द्वारा अपने औरा को बढातेहैं। यह एक कल्पना नहीं हैं, यह बिलकुल सत्य हैं। ध्यान से आप अंदर और बाहर दोनो से चमकते हैं। यह चमक मेकअप द्वारा नहीं पाई जा सकती।
9

स्वयं को जाने

स्वयं को जाने
क्या कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप त्वचा पर क्रीम लगाते हैं और त्वचा फिर भी सुखी रहती हैं। कभी कभी आप और आपके मित्र एक ही क्रीम लगाते हैं और दोनों की त्वचा पर अलग अलग असर होता हैं। आपको आवश्यकता हैं कि आप अपने शरीर की प्रकर्ति पर ध्यान दे। आयुर्वेद के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति का शरीर तीन तत्वों से मिलकर बना होता हैं - वात, पित्त और कफ।
यह तत्व आपके शरीर, व्यक्तित्व, और तावच का निर्माण करते हैं। यदि आपकी त्वचा रुखी हैं तो आपके शरीर में वात तत्त्व बढ़ गया है । जिस व्यक्ति की पित्त प्रकृति होती है उसकी त्वचा सामान्य होती है । तैलीय त्वचा होने का अर्थ हैं कि आपके शरीर में कफ तत्त्व अधिक मात्रा में है। यदि आपको आपके शरीर की प्रकृति का ज्ञान हैं तो आप यह समझ सकते हैं की आपको कौन सा भोजन खाना चाहिए और कौनसा त्यागना चाहिए।
10

सुदर्शन क्रिया

sudarshan kriya
क्या आप सोचते हैं कि सही तरीके से श्वसन से आप दाग और मुहाँसे से छुटकारा पा सकते हैं? हाँ, यह सही है,जब हम चिंतामुक्त होते हैं तो हमारे तनाव के कारण उत्पन्न मुहासे और दाग कम हो जाते हैं। सुदर्शन क्रिया प्राणायामकी ऐसी विधि हैं जो शरीर और मन दोनों के तनाव को दूर करती हैं तथा हमारे शरीर और मन में संतुलन बनाती हैं।
11

सदा युवा बने रहे

सामान्य रूप से सुन्दर होने का अर्थ युवा होना और हर वस्तु में नयापन देखना हैं| अगर आप स्वयं को युवा अनुभव करते है तो आप युवा दिखते हैं। ध्यान प्राकर्तिक रूप से उम्र की गति को घटाता हैं तथा युवावस्था और ताजगी बनाये रखता है। अतः आगे बढ़े और स्वयं को ह्रदय से 18 साल का अनुभव करे।